Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:53 am

Saturday, April 5, 2025, 1:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राऊडी इलेवन ने वनस्थली विद्यापीठ टोंक को हराया

Share This Post

Screenshot

भगवान पंवार. जोधपुर

पाल रोड ठाकुरजी ग्राउंड में नेशनल वुमेन चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें फाइनल राऊडी इलेवन और वनस्थली विद्यापीठ टोंक के बीच हुआ। इसमें राऊडी इलेवन ने आरजू बिश्नोई की कप्तानी में 34 रनों से बाजी मारी। राऊडी इलेवन के स्पॉन्सर सहीराम राऊडी, मुख्य कोच गोरख व टीम के फिजियो डॉ. अमर बिश्नोई की मेहनत रंग लाई। पहले खेलते हुए राऊडी इलेवन ने 134 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें सोनिया ने शानदार 48 रन व मनीषा ने 24 रन का टीम के लिए सहयोग दिया। जवाब में उतरी वनस्थली विद्यापीठ टोंक 100 रन ही बना सकी। वनस्थली विद्यापीठ टोंक की तरफ से मात्र सोनिका ने 31 रन बनाए बाकी बल्लेबाजों ने साथ नहीं दिया, जिसके कारण टीम 34 रन से हार गई। राऊडी इलेवन की तरफ से शानदार बोलिंग करते हुए केपी ने 3 विकेट लिए। फाइनल मैच के वुमेन ऑफ द मैच भी केपी बनी। टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज राऊडी इलेवन की शशि माथुर रही, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 217 रन बनाए व बेस्ट गेंदबाज भी राऊडी इलवेन की कप्तान आरजू बिश्नोई रही, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 8 विकेट लिए और सीरीज मिस्टी माथुर रही।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment