Explore

Search

Thursday, April 3, 2025, 3:06 pm

Thursday, April 3, 2025, 3:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

रामनवमी पर शोभायात्रा 6 अप्रैल को, टाक अध्यक्ष व पालड़िया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के वीर हनुमान मंदिर में मंगलवार को श्री रामनवमी महोत्सव पर विशाल शौभायात्रा व झांकी को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें नवीन कार्यकारी का गठन किया गया अध्यक्ष राजेंद्र टाक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजुराम पालड़िया को बनाया गया।
आयोजित बैठक में श्री राम नवमी व गणगौर महोत्सव के आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र टाक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजुराम पालड़िया, उपाध्यक्ष दिनेश, कोषाध्यक्ष हनुमानराम, सचिव नटवरसिंह मेड़तिया व महामंत्री विकास डोसी को सर्व सहमति से बनाया गया। इस दौरान विश्व हिन्दु परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष अमित जैन, विश्व हिन्दु परिषद प्रखण्ड मंत्री मनीष जोशी, वीएचपी सहमंत्री कुलदीप आर्य, बजरंग दल संयोजक कपिल टाक, नंदकिशोर टाक, भैराराम जोशी, दुर्गाराम सुथार, वार्डपंच हरिसिंह भाटी, छैलसिंह मेड़तिया, शैतानसिंह थिरोदा, मुकेश टाक, दिनेश कुमार गांछा, रामदेव भंवरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, गणेश दाधीच व राजेंद्रसिंह भाटी, सत्यनारायण वैष्णव व कन्हैयालाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक के बाद 6 अप्रैल को रामनवमी को निकालने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। वहीं बैठक में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर आवश्यक तैयारी करने व किस रास्ते से शोभायात्रा निकलेगी इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment