पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा युवा संघ संस्थान की ओर से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, एएजी नाथूसिंह राठौड़, देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं श्री पंचायत व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, समाजसेवी पूनाराम बरनेला, नरेश दम्मीवाल, एडवोकेट पुखराज जांगिड़, खींवराज जांगिड़, एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, रविन्द्र जांगिड़, डॉ. मोनिका आर. करल सहित संस्थान के पदाधिकारी व अनेक गणमान्य लोगों ने भगवान श्री विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना कर तथा अतिथियों ने स्वयं खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा एवं बधाई व शुभकामनाएं दी।
संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप बरड़वा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विशेष ड्रेस कोड के साथ 12 टीमें भाग ले रही हैं। यह मैच लेदर बाॅल से खेले जा रहे हैं। प्रतिदिन दो मैच खेले जा रहे हैं और प्रत्येक मैच बीस ओवर के होंगे। फाइनल मैच 4 अप्रैल को 25 ओवर का होगा। विजेता टीम को ट्राॅफी व इक्कावन हजार रु का चैक, उपविजेता टीम को ट्राॅफी व इक्कतीस हजार रु का चैक प्रदान कर तथा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
