पंकज जांगिड़. जोधपुर
जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला मंडल पश्चिम क्षेत्र की ओर से 19वां भव्य सामूहिक उद्यापन रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में आयोजित हुआ। अध्यक्ष अलका जौहरी ने बताया कि महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ 45 महिलाओं का सामूहिक रूप से उद्यापन किया गया जिसमें हजारों महिलाओ व बालिकाओं ने एक साथ मिलकर ईसर-गंवर की विधिवत पूजा अर्चना की।
सचिव विजयलक्ष्मी भूतड़ा ने बताया कि आयोजन में उपाध्यक्ष अंजू बुब, कोषाध्यक्ष निशा पुंगलिया व सचिव कुमुद भूतड़ा का विशेष सहयोग रहा। आयोजन बतौर अतिथि उपस्थित सुनीता जैसलमेरिया, ममता बाहेती, फुलकोर मुंदडा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उषा बंग, सचिव नीलम भूतड़ा, अरुण तापड़िया, आरती, भारती, प्रभा, सुमन, कौशल्या, योग्यता, अंजलि, सीमा, संगीता व संतोष आदि बहनों ने सहभागिता निभाई।
