ग्रामीणों ने मेरे परिवार पर विश्वास जताया, हम खरा उतरेंगे : राठौड़
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
नवनिर्वाचित सरपंच संतोष कंवर राठौड़ के पदभार ग्रहण के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर पंडाल में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ का माला, शाल व भगवतसिंह राठौड़ तथा मानवेंद्र सिंह राठौड़ को माला व साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया गया।
नागरिक अभिनन्दन समारोह में पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़, उप सरपंच अब्दुल वहीद, कार्यवाहक सरपंच संतोष दाधीच, जीएसएस अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, देवीसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य कमला ओमप्रकाश भंवरिया, उप प्रधान प्रेमा गहलोत, उद्यमी हुकमाराम सोलंकी, बहादुरसिंह राठौड़, छैलसिंह मेड़तिया, धर्माराम भंवरिया, जब्बरसिंह राठौड़, यशराज दाधीच, लक्ष्मण भाटी, उपेंद्रसिंह घोड़ावट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हरिसिंह भाटी, ताराचंद भंवरिया, भीखसिंह मेड़तिया, राजेंद्र सिंह, श्यामसिंह मेड़तिया, महावीरसिंह, गजेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, पदमसिंह, भैराराम जोशी, दुर्गाराम सुथार, मोहनलाल, अशोक कुमार गहलोत, भरत भाटी सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता मानवेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि जनता ने जो मेरे परिवार पर विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का संचालन कबीर कुरैशी ने किया। समारोह में खवासपुरा सरपंच मोनिका महेंद्र सतनामी, बीटण सरपंच पुरुषोत्तम दास सहित कई आसपास के गांवों से आए जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
सरपंच राठौड़ ने कार्यभार ग्रहण किया
गढ से रैली के रुप में ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
सरपंच उपचुनाव में नव निर्वाचित सरपंच संतोष कंवर राठौड़ ने गढ़ से रैली के रुप में रवाना होकर ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया। इसके समारोह को संबोधित भी किया।
नवनिर्वाचित सरपंच संतोष कंवर राठौड़ धर्मपत्नी भगवत सिंह राठौड़ ग्रामीणों के साथ पैतृक निवास गढ़ से 10:15 बजे गाजों बाजों के साथ रैली के रूप में रवाना होकर सदर बाजार स्थित गणेश चौक में गणेश मंदिर में धोक लगाकर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करते हुए कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के पूर्व सरपंच संतोष देवी दाधीच ने संतोष कंवर राठौड़ को कार्यभार सौंपा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल विश्नोई ने 29 लाख 42 हजार कि जमा राशि पंचायत खाते होने कि जानकारी दी। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़, उपप्रधान प्रेमा गहलोत, जिपसं कमला ओमप्रकाश भंवरिया, वार्डपंच बक्साराम कच्छावा, वार्डपंच हरिसिंह भाटी, वार्डपंच पुखदान चारण, गिरधारीराम भाटी, सुशीला देवी माली, सुशीला सुथार, जगदीश जीनगर, डूंगरराम मेघवाल, अबीदा बानो, उपसरपंच अब्दुल वहीद कुरैशी, निर्मला मेघवाल, कमलादेवी शर्मा, प्रेमलता टाक, सुरेंद्र देथा, गीता हरिजन, सुरता चौकीदार, ताराचंद भंवरिया, युवा नेता मानवेंद्र सिंह राठौड़, यशराज दाधीच, विकास टाक व युनुस खान सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
