Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 1:53 am

Saturday, April 5, 2025, 1:53 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गहलोत का एमएस जनरल सर्जन बनने पर अभिनंदन किया

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा एमएस जनरल सर्जरी मैन एग्जाम 2025 आयोजित हुआ। इस एग्जाम को डॉ. कौशल्या पत्नि सम्पतराज गहलोत बोरुंदा ने जनवरी में उत्तीर्ण करते हुए एमएस जनरल सर्जरी डिग्री प्राप्त कर गांव व माली समाज का नाम रोशन किया। एमएस जनरल सर्जन बनने पर पीपाड़ उप प्रधान प्रेमा गहलोत, माली समाज के अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, पूर्व अध्यक्ष झुमरलाल गहलोत, पूर्व सरपंच जयमाला भरत भाटी, पूर्व सरपंच नरेंद्र दान देथा, नरसिंह राम गहलोत, कानाराम सांखला, शिक्षाविद अशोक गहलोत, जगदीश गहलोत, रणवीर गहलोत, अशोक डोसी, नेमीचंद गहलोत, नरपत राम, नरेश सांखला, धर्मीचंद गहलोत, कैलाशसिंह गहलोत, रिकबचंद कोठारी, अभिषेक सांखला, राजेंद्र टाक, ताराचंद भंवरिया, रिंकू टाक, नन्द किशोर टाक व दुर्गाराम सुथार तथा गोविंदराम सहित कई ग्रामीणों व परिजनों ने बधाई देते हुए अभिनंदन किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment