तनमय बिस्सा. जैसलमेर
आयुक्त नगरपरिषद लपजापसिंह सौढा ने एक आम सूचना जारी कर बताया कि नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा बड़ाबाग स्थित डम्पिंगयार्ड में निर्माण व विध्वंश अपशिष्ट ( कन्सट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट) के लिये पृथक से जगह निर्धारित कर दी गई है।
आयुक्त ने आमजन से अनुरोध किया हैं कि अपने-अपने मकान, दुकान व प्रतिष्ठान के निर्माण के दौरान उपलब्ध होने वाली निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को बड़ाबाग में निर्धारित स्थल पर डालने के लिये नगरपरिषद के टोल फ्री नम्बर 1800-309-82-81 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है, जिसके तहत 700 रुपये प्रति टोली नगरपरिषद द्वारा संबंधित से चार्ज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति/संस्था/औद्योगिक इकाई द्वारा शहर की किन्ही सड़कों के आस-पास एवं राजकीय खुली जमीनों पर मलबा डाले जाने पर उससे प्रति घटना जुर्माना 5000 रुपये की वसूली की जावेगी व साधन को भी जब्त करने की कार्यवाही की जावेगी।
