Explore

Search

Monday, April 21, 2025, 3:08 am

Monday, April 21, 2025, 3:08 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नगरपरिषद क्षेत्र में राजकीय खुली भूमि पर मलबा डालने पर लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना

Share This Post

तनमय बिस्सा. जैसलमेर

आयुक्त नगरपरिषद लपजापसिंह सौढा ने एक आम सूचना जारी कर बताया कि नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा बड़ाबाग स्थित डम्पिंगयार्ड में निर्माण व विध्वंश अपशिष्ट ( कन्सट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट) के लिये पृथक से जगह निर्धारित कर दी गई है।
आयुक्त ने आमजन से अनुरोध किया हैं कि अपने-अपने मकान, दुकान व प्रतिष्ठान के निर्माण के दौरान उपलब्ध होने वाली निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को बड़ाबाग में निर्धारित स्थल पर डालने के लिये नगरपरिषद के टोल फ्री नम्बर 1800-309-82-81 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है, जिसके तहत 700 रुपये प्रति टोली नगरपरिषद द्वारा संबंधित से चार्ज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति/संस्था/औद्योगिक इकाई द्वारा शहर की किन्ही सड़कों के आस-पास एवं राजकीय खुली जमीनों पर मलबा डाले जाने पर उससे प्रति घटना जुर्माना 5000 रुपये की वसूली की जावेगी व साधन को भी जब्त करने की कार्यवाही की जावेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment