शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के तत्वावधान में गोशाला मैदान में आयोजित जिला व संभाग स्तर की दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में नेत्रहीन विकास संस्थान द्वारा संचालित आचार्य हस्ती विशेष आवासीय विद्यालय के मूक बधिर वर्ग ने कबड्डी में दोनों स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर छात्र करवेन्द्र ने जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर शतरंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा पलक ने चित्रकला प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम एवं संभाग स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब यह टीम व बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर खेलने जाएंगे।
इस कार्यक्रम में विक्रांत गुप्ता, जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनीषा चौधरी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला, पुखराज गहलोत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर, मनमीत कौर संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रमेश चन्द्र पंवार जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, पुरुषोत्तम राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक, श्रीमती सुमित्रा पंवार उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, हापूराम चौधरी शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष व विद्यालय की अध्यक्ष सुशीला बोहरा ने विजेता बच्चों खेलकूद कोच प्रधानाचार्य व अध्यापकों को सम्मानित कर बधाई देकर शुभकामनाएं दी।
