शिव वर्मा. जोधपुर
सेवा भारती समिति द्वारा आज होमाष्टमी के अवसर पर महेश सीनियर सैकंडरी स्कूल सिवांची गेट पर 20वें सामूहिक कन्यापूजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्र संत चंद्र प्रभ सागर महाराज (संबोधि धाम जोधपुर) , सेनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज (युगल जोड़ी बाबा रामदेव मन्दिर राईका बाग जोधपुर), एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल जोशी (बाबाजी) का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में कई समाजों के सेवा भावी भामाशाहों की उपस्थिति रही। जोधपुर के 43 स्थानों से 12.06 बजे तक 1386 बालिकाओं का पूजन हो चुका था, लक्ष 1008 का लिया गया था, सम्भवतया 1550 से 1600 कन्याओं का पूजन होना सम्भावित है, कन्याओं के पूजन के पश्चात श्रृंगार सामग्री भेंट की गई। उसके पश्चात भोजन प्रसादी रही। रवाना होने के समय सभी कन्याओं को फल, दक्षिणा, एवं प्रेरक साहित्य भेंट किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के सभी कार्यकर्ता दोनों छात्रावास के बालक बालिका एवं सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।