Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 2:13 am

Sunday, April 20, 2025, 2:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव में जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठा पूरा पंडाल

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर  

सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव में पंडाल जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनोद ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन विनोद सिंघवी एवं सिद्धार्थ सिंघवी ने बताया कि 5 दिवसीय डांडिया महोत्सव के लगातार चौथे दिन भी सूर्यनगरीवासी गरबा के माहौल में झूमते नजर आए। कार्यक्रम में जोधपुरवासियों का बहुत सहयोग मिल रहा हैं। कार्यक्रम की शुरूआत माताजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वन्दना के साथ हुई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी गरबा की पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये।

संयोजक सुनील ने बताया कि दिल्ली की फेमस फिमेल डीजे आर्टिस्ट डीजे नोमिता की डांडिया बीट्स पर लगातार चौथे दिन भी शहरवासी थिरकते नजर आए। डीजे नोमिता ने श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, भारत का बच्चा बच्चा जय जयश्री राम बोलेगा, समेत गुजराती, राजस्थानी, बॉलीवुड समेत एक से बढकर एक डांडिया पर अपनी प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट किड्स, बेस्ट कपल के उपहार दिये। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कलाकार व एंकर अरूणसिंह चौहान एवं पीयूष गौड ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के 5 दिनों के पेड पासेस के कूपन को मिलाकर लक्की ड्रॉ के माध्यम से 1 से 1.5 लाख रुपए के उपहार शुभम के. मार्टस एवं अनूपम एजेन्सी द्वारा दिये जायेेंगे। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी बॉबी टेंट हाउस एवं अन्य सहयोगी उत्कर्ष क्लासेज, फॉर्च्यून ग्रुप एवं सूर्या नमकीन हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. रवि इनानिया, डॉ. अशोक विश्नोई, डॉ. प्रशांत गोयल, डॉ. सुभाष बलारा, डॉ. राकेश कर्णावत, विजेंद्र शर्मा, डॉ. निमिषा बलारा, डॉ. शालिनी गोयल, सविता विश्नोई समेत अतिथि मौजूद रहे। सुनीता सिंघवी, सुनील सिंघवी, मनीष मेहता, नेहा सिंघवी, राधे अरोडा, महेंद्र सिंघवी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सुनील, मुकेश चौहान, गजेन्द्र दहिया, जितेन्द्र सिंघवी, राजु राणा, महावीर सागर, खेमाराम, माला राम, जसाराम आदि का सहयोग रहा।

क्या कहते हैं आयोजक

सिद्धार्थ डांडिया महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यही है कि कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ हम ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोगो को जोड़ सकें और हर बार की तरह इस बार के आयोजन में भी जोधपुर शहरवासियों का खूब प्यार और सहयोग मिल रहा हैं।

-सिद्धार्थ सिंघवी, कार्यक्रम संयोजक।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]