श्री जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच, बीकानेर कर रहा तैयारी
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर
नागरी भण्डार पाठक मंच एवं फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य शरदोत्सव का आयोजन रखा गया है। कवि-संस्कृतिकर्मी एवं फन वर्ल्ड पार्क के संस्थापक नेमचंद गहलोत ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर बुधवार को श्री जुबिली नागरी भण्डार के ऐतिहासिक एवं नगर का प्रमुख सांस्कृतिक वैभव स्थल की छत पर सांय 7ः15 बजे होगा।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं आयोजन समिति के सदस्य कमल रंगा एवं वरिष्ठ शायर बुनियाद हुसैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में नगर की समृद्ध काव्य-शायरी परंपरा को आगे ले जाने वाली नगर की तीन पीढ़ियां अपनी रचनाओं का वाचन करेंगी। कार्यक्रम के प्रेस प्रभारी शायर कहानीकार कासिम बीकानेरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन की एक समृद्ध परंपरा रही है, जिसके तहत हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी के रचनाकार एक मंच पर बीकानेर की साझा संस्कृति को समृद्ध करते हैं। आयोजन समिति के सदस्य वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब एवं वरिष्ठ कवि संजय पुरोहित ने बताया कि यह भव्य शरद महोत्सव अपने आप में अनूठा है, क्योंकि इस आयोजन के माध्यम से नगर के भाषायी भाईचारे को बल मिलता है। इसी क्रम में आयोजन समिति के सदस्य कवि गंगाबिशन बिश्नोई ने बताया कि शरद महोत्सव के अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन रखा गया है। आयोजन समिति द्वारा इस भव्य समारोह बाबत सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है।
