-स्वच्छता के प्रति रेल यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक
-स्टेशनों पर पानी के सैंपल लिए
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर रेल मंडल 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर और भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में स्वच्छता विषय पर सेमिनार आदि प्रचार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल पर सभी जल उपचार संयंत्र, फिल्टर संयंत्र सहित जल संस्थापन और पानी की पूर्व और बाद की निस्पंदन गुणवत्ता की जाँच की गयी। तथा रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों में मेडिकल टीम द्वारा पानी के नमूने लिये गये एवं क्लोरिन टेस्ट किया। स्वच्छ नीर “क्लीन वॉटर” जागरूकता के तहत जल बचाओ जीवन बचाओ और पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया गया।
स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कोच में पानी भरने वाले स्थानों (स्टेशनों और कोचिंग डिपो पर) पर हाइड्रेंट पाइप की उचित स्टैकिंग करने के लिए कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया, साथ ही रेलवे परिसरों, कॉलोनियों, यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्टेशनों में जल न फैलाने हेतु जागरूक किया गया। रेलवे कार्यालयों एवं स्टेशनों पर वाटर लिकेज चैक कर उनको ठीक किया गया। इस दौरान स्वच्छ नीर दिवस पर जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, बाडमेर, पाली मारवाड़, भगत की कोठी, जैसलमेर स्टेशनों पर जल परीक्षण की आधिकारिक तौर टीडीएस की जांच की गयी।