शिव वर्मा. जोधपुर
बाईसा हुकम इवेंट्स द्वारा फैशन शो के फाइनल का आयोजन गढ़ गोविंद रिजॉर्ट में संपन्न हुआ। बाईसा हुकम की डायरेक्टर निशा पवार और रश्मि शर्मा ने बताया कि फाइनल में 35 प्रतियोगी पहुंचे थे। मिस राजस्थान ऑफ दिवा कैटेगरी में कुनिका पहले स्थान पर रही। निधि राजपुरोहित दूसरे स्थान पर रही। भूमिका वैष्णव तीसरे स्थान पर रही। मिसेज दिवा आफ राजस्थान में मिंकु पुरोहित पहले स्थान पर रही। चंचल प्रजापत दूसरे स्थान पर रही और कविता वैष्णव तीसरा स्थान पर रही।
बाईसा हुकम इवेंट्स द्वारा लगातार तीसरी बार ये फैशन शो करवाया गया है। इस कार्यक्रम को वुमेन इंपोवर्मेंट की थीम पे आयोजित किया गया था। शीतल बोहरा और विनीता हेरलानी सोनी ने मंच संचालन कर समा बांधा। कार्यक्रम की कोरियोग्राफी ज्योत्सना वर्मा द्वारा की गई।
