राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर गुरूवार को जोधपुर आयेंगे। मदन दिलावर 16 अक्टूबर रात्रि 9.10 बजे जयपुर से रवाना होकर 17 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे फलोदी भी जाएंगे।