Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 4:12 am

Monday, April 7, 2025, 4:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक पर प्रभात फेरी 2 नवंबर को

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल व भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण कल्याणक दिवस व गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस पर 2 नवंबर को प्रभात फेरी का आयोजन रखा गया है। समिति के सचिव धीरज रांका व मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा व प्रचार मंत्री धनराज विनायकिया ने सयुंक्त रूप से बताया कि 2 नवंबर को महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक व गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस के उपलक्ष में खैरादियों का बास स्थित राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में सुबह 6.00 बजे गौतमरासा एवं 7.30 बजे गाजे बाजे व प्रभु के भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रभातफेरी क्रिया भवन में विराजित जगतपूज्यविजयजी व राजेंद्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर पौषधशाला में विराजित साध्वी कारूण्यलता आदि ठाणा के सानिध्य में निकाली जाएगी। कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों से चल रही है।
अध्यक्ष प्रकाश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रणय जैन ममैया को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया है। प्रचार मंत्री धनराज विनायकिया व तरूण समदडिया ने बताया कि प्रभातफेरी क्रिया भवन, चांदी हाॅल, कपडा बाजार, सिटी पुलिस, राखी हाउस, मिर्ची बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए जूनी धान मंडी स्थित महावीर स्वामी के मंदिर व खेतरपाली चबूतरा स्थित गौतम स्वामी मंदिर में लड्डू चढाने के बाद सम्पन्न होेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment