सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के बस स्टैंड के पास जाट समाज भवन में रविवार को पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पिलानिया के निधन को लेकर शोक सभा रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ.ज्ञानप्रकाश पिलानिया ( पूर्व पुलिस महानिदेशक व राज्यसभा सांसद) का स्वर्गवास दिनांक 13.10.2024 को हो गया। महान व्यक्तित्व के धनी, प्रशासक, लेखक एवं सामाजिक जागृति के पुरोधा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जाट समाज बोरुंदा में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। जिसमें जाट समाज के अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल भंवरिया, शिक्षाविद बाबूलाल भाकर, भाकरराम भंवरिया, सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र भंवरिया, रामनारायण भंवरिया व प्रतापराम ढींगला सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
