Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:10 am

Saturday, December 7, 2024, 7:10 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जनता के सहयोग व संपर्क से ही अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगा सकते है : राजूराम विश्नोई

Share This Post

पुलिस जन सहभागिता की बैठक संपन्न

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

थानाधिकारी राजूराम विश्नोई ने पुलिस जन सहभागिता की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम जनता के सहयोग व संपर्क से ही अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगा सकते है। थानाधिकारी विश्नोई ने रविवार को स्थानीय पुलिस थाना परिसर में पुलिस जन सहभागिता कि बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराध व अपराधियों को जड़ से मिटाना है तो आमजन का अधिक से अधिक सहयोग लेकर मिटा सकते है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सीएलजी सदस्यों ने धर्म कांटा पर बढ़ते ट्रैफिक की समस्या व कस्बे के कुछ स्थानों पर स्मैक सहित अन्य अवैध नशा के मादक पदार्थ के बढ़ते प्रचलन को लेकर भी थाना अधिकारी को अवगत कराया। बैठक में थाना अधिकारी राजूराम बिश्नोई ने दीपावली के त्योहार को लेकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए चर्चा की । वहीं त्योहार के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी सही बनी रहे, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, बक्साराम कच्छावा, हरिसिंह भाटी, खवासपुरा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सतनामी, भीखसिंह मेड़तिया, छैलसिंह मेड़तिया, नंदकिशोर टाक, रामप्रकाश खोजा हरियाढाणा, प्रकाश चौधरी, महेंद्र भाटी, नौरतन सिंह, लक्ष्मण भाटी, इस्माइल देशवाली, गणेश दाधीच, मगराज दाधीच, ऊंकारराम बडियार, सुभाष दाधीच, जगदीश भंवरिया, पूर्व सरपंच चौथाराम जीनगर व मुख्य आरक्षी रामनिवास सारण, मुख्य आरक्षी सुखी चौहान, हेड कांस्टेबल सरोज मीणा, कांस्टेबल दिनेश पांगा, सुभाष बिश्नोई, राम नरेश बेड़ा व रामराज भंवरिया सहित कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment