नई दिल्ली। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि जो लोग अखबार नहीं पढ़ते उनका जनरल नॉलेज काफी अच्छा होता है। अखबार झूठ का पुलिंदा होते हैं। मोरारजी देसाई ने तो अंतिम दिनों में अखबार पढना ही बंद कर दिया था।
उन्होंने यह बात राइजिंग भास्कर को अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्हाेंने कहा कि अखबार में जो छपता है वो अंतिम सत्य नहीं होता। इसलिए अखबार कभी कभी भ्रमित करते हैं। उन्होंने कहा कि अखबार पढ़ने से हम मना नहीं करते, मगर हर खबर पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए। इसके बाद जब हमने उनसे पूछा कि आप अखबार पढ़ते हैं तो उन्होंने हसंकर कहा कि आप छापेंगे तो पढ़ना ही पड़ेगा।