Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, November 3, 2024, 12:24 am

Sunday, November 3, 2024, 12:24 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

संसदीय कार्य मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘यूनिटी रन’ को हरी झंडी दिखाई

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

जिला प्रशासन द्वारा ‘स्वच्छता एवं स्वास्थ्य’ थीम पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत आयोजित ‘यूनिटी रन’ को संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने उम्मेद स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उम्मेद स्टेडियम से नई सडक चौराहा, मोहनपुरा पुलिया, पुलिस लाइन रातानाडा रोड, केएन कॉलेज चौराहा, राइकाबाग पुलिया, महावीर उद्यान से उम्मेद स्टेडियम तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके जयंती पर्व को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखना हमारा सर्वोच्च कर्त्तव्य है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हम सभी स्वच्छ और फिट इंडिया का संकल्प लेकर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। यह एकता दौड़ राष्ट्र की एकता,स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगी।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के स्वस्थ और बेहतर जीवन स्तर के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज जैन, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास समदर सिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल, उपनिदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) मनमीत कौर सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment