राजभवन में स्काउट गाइड झंडे के स्टीकर का लोकार्पण किया
शिव वर्मा. जयपुर
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को राजभवन में भारत स्काउट गाइड के 75 वें स्थापना दिवस की स्मृति पर निर्मित स्टीकर का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान स्काउट गाइड संगठन की 75 वर्ष की यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए सेवा और संकल्प के उद्देश्य से स्थापित इस संगठन से युवाओं को निरंतर प्रेरणा लेते “विकसित भारत” में योगदान का आह्वान किया।
इससे पहले राज्यपाल बागडे को स्काउट गाइड के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य के नेतृत्व में स्काउट गाइड शिष्टमंडल ने मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।
जिला कलेक्टर द्वारा स्काउट गाइड झंडा बिक्री अभियान का आगाज
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष पर्यंत स्काउट गतिविधियों के संचालन तथा आपदा प्रबंधन में सहयोग प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर संचालित झंडा बिक्री अभियान का आगाज जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के हाथों हुआ । इस अवसर पर सीओ स्काउट छतर सिंह पीडीयार, सीओ गाइड निशु कंवर, लीडर ट्रेनर शशि शर्मा , कांता शर्मा , प्रकाश, वरिष्ठ रोवर एवं रेंजर्स उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने स्काउट गाइड के 75 वर्षों की यात्रा के गौरवमई सेवा कल को स्मरण करते हुए भविष्य में मानव सेवा हेतु किए जाने वाली विभिन्न कार्यों में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया ।
स्काउट गाइड के जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि स्थापना के हीरक जयंती वर्ष में स्काउट गाइड राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी गतिविधियों को और सक्रियता से संचालित करेगा । जोधपुर जिले में आम नागरिकों के हित में फायर सेफ्टी , यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता, आत्मरक्षा , सांप्रदायिक सद्भाव तथा राष्ट्रीय एकता को प्रोन्नत करने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थानों संचालित ट्रूप का प्रशिक्षण और स्काउट गाइड की भावना का प्रत्येक विद्यार्थी में संचरण किया जाएगा । इसी कड़ी में चौपासनी स्थित विट्ठलेश वन प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डाइट के प्रशिक्षु शिक्षकों के शिविर में कल राष्ट्रीय स्तर का सांप्रदायिक सद्भाव कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । इसमें कवि व गजलकार दिनेश सिंदल, पूर्णिमा जायसवाल “अदा” , शुभम पांडे सहित ख्याति नाम कवि कैपफायर में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।