सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित दशहरा मैदान में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच नरेंद्र दान देथा ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि गांवो में मेला लगने से ग्रामीणों का मनोरंजन होता है। शहर जैसा माहौल देखने को मिलता है। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार रामलाल भाम्बू, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, मेले के संचालक राज कुमार शर्मा, भाजपा नेता ओमप्रकाश भंवरिया ने भी संबोधित किया। मेले में ग्रामीणों को ऊनी वस्त्र, घरेलू सामग्री, रसोई की सामग्री, विभिन्न प्रकार के झूले, क्रोकरी एवं नए पैटर्न की ड्रेस के स्टॉल, खाद्य सामग्री के स्टॉल, खादी कपड़े की स्टाल सहित विभिन्न प्रकार की तीन दर्जन से अधिक दुकानें लगी। इस दौरान हल्का पटवारी नेनाराम खोजा, पूर्व वार्डपंच रामसिंह मेहरू, सुरेंद्र वैष्णव, मंगराज दाधीच व भैरुसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।