शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने आरसीए एडहॉक के धनंजय सिंह खींवसर से मुलाकात की।
मुलाक़ात के दौरान जोधपुर में क्रिकेट को किस प्रकार से बढ़ावा मिले साथ ही खिलाड़ियो को बेहतर सुविधाए उपलब्ध हो व आने वाले समय में विभिन्न लीग, आइपीएल, आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बरकतुल्ला खां स्टेडियम जोधपुर में आयोजित हो व अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वरुण धनाडिया ने बताया कि पिछले दो दशक से इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं हुआ है जिस पर आरसीए एडहोक के धनंजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर, बीसीसीआई के साथ बात कर जोधपुर में मैच आयोजित हो इसका प्रयास करेंगे।