Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:36 am

Thursday, January 16, 2025, 12:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर विशेष शबद कीर्तन हुआ

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

शहीद हेमू कालानी सर्कल सरदारपुरा स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया गया। दरबार में भगत राम भल्ला व भावना हीरानंदानी के सान्निध्य में उपस्थित भक्तों ने संगत की ओर से गुरू साहेब को मथा टेक कर नमन किया।

दरबार के भरत आवतानी ने कहा कि कहा कि गुरु तेग बहादुर सिख धर्म के नौवें गुरु थे । उन्होंने हमेशा धर्म की रक्षा की और उनका शहीदी दिवस हर साल मनाया जाता है। उन्होंने अपने जीवन में कई जगहों पर अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाई और समाज में नए आदर्श स्थापित किए। उनके योगदान को याद करते हुए गुरुद्वारे में विशेष शबद कीर्तन का आयोजन किया, जिसमें लक्ष्मण खेतानी, मुरली गंगवानी, राम तोलानी, महेश खेतानी, गोपी जनवानी, लखपत धनकानी, लक्ष्मण शर्मा, राम गुरनानी सहित काफी श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पण किए। श्रद्धालु गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष को मथा टेकने पहुंचे और गुरु तेग बहादुर साहिब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment