शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
शिव वर्मा. जोधपुर
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जोधपुर जिले में 12 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संबंध में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री दिलावर को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रमानुसार 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, पंच गौरव का शुभारंभ इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
अग्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों से मंत्री दिलावर को अवगत करवाया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की संख्या एवं उनकी बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम के स्थल, टेंट, रूट मैप, बैठक व्यवस्था, पेयजल, खाने की व्यवस्था, साफ सफाई, चल शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।