Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:04 am

Thursday, January 16, 2025, 12:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

देशभक्ति की होड़, भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में ऑनर दौड़…दिव्यांग बच्चे और अंग प्रत्यारोपण किए लोग भी शामिल हुए

Share This Post

मेगा इवेंट में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 05 किलोमीटर की टाइम्ड रन और 03 किलोमीटर की नॉन टाइम्ड रन शामिल थी

शिव वर्मा. जयपुर

सप्त शक्ति कमान द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन रविवार को जयपुर में किया गया । यह दौड़ भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान, निस्वार्थ सेवा और देशभक्ति की भावना के उपलक्ष में आयोजित की गई ।

यह दौड़ अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई । इस दौड़ में भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट, सैनिक, पेशेवर धावक, पैरा एथलीट, आमजन , दिव्यांग बच्चे और अंग प्रत्यारोपण किये हुए लोग शामिल हुए, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से सभी को प्रेरित किया तथा बढ़चढ़ कर इस दौड़ में हिस्सा लिया ।

विभिन्न श्रेणियों की दौड़ का शुभारम्भ कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान, श्रीमती बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय आवा अध्यक्षा, लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वांद्रा, चीफ ऑफ स्टाफ, सप्त शक्ति कमान और संदीप भटनागर, चीफ जनरल मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने फ्लेग ऑफ करके किया।

वीर सेनानियों के प्रति समर्पण भावना को सराहा 

कर्नल राठौड ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों की अपने वीर सेनानियों के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की । एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा-एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा जैसे ब्रांड एंबेसडर की उपस्थिति ने प्रतिभागियों को और अधिक प्रेरित किया। इस मेगा इवेंट में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 05 किलोमीटर की टाइम्ड रन और 03 किलोमीटर की नॉन टाइम्ड रन शामिल थी। फिटनेस को बढ़ावा देने, भागीदारी को प्रोत्साहित करने और असाधारण प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को 30 लाख रुपये तक के पुरस्कार वितरित किए गए। यह कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिकों के प्रति एकता और सम्मान की भावना को प्रतिध्वनित करते हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोहों के साथ संपन्न हुआ। ऑनर रन ने न केवल सशस्त्र बलों के बलिदान का जश्न मनाया, बल्कि नागरिकों को साहस और शारीरिक तंदरुस्ती के मूल्यों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment