Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:22 am

Thursday, January 16, 2025, 1:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर : छह माह में पूरा हो जाएगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल

Share This Post

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की समीक्षा बैठक, बोले- 480 करोड़ जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च हो रहे हैं

शिव वर्मा. जोधपुर 

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में निर्माणाधीन नए एयरपोर्ट टर्मिनल और एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य पर लगभग 480 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

शेखावत ने नवनिर्माण एयरपोर्ट बिल्डिंग के विषय में विस्तृत जानकारी के साथ फीडबैक लिया। नए टर्मिनल के साथ ही मौजूदा एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। विशेष तौर पर पार्किंग की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों को एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने के लिए नाले को कवर करने और एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक के मार्ग रैलिंग व डिवाइडर को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एयरपोर्ट के निदेशक जीके चांदना ने जब अवगत कराया कि नए टर्मिनल का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है तो केंद्रीय मंत्री ने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। पार्किंग को लेकर आए दिन कोई न कोई दिक्कत रहती है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि पार्किंग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका समाधान किया जाए। बैठक में जोधपुर दक्षिण नगर निगम की महापौर वनिता सेठ, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सलाहकार समिति के सदस्य, जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, जेडीए आयुक्त, नगर निगम आयुक्त बैठक में मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment