Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 1:24 am

Monday, January 20, 2025, 1:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

त्रिभाषा एकल काव्य काठ 28 को, मालचंद तिवाड़ी, जाकिर अदीब और शंकरसिंह राजपुरोहित करेंगे कविता पाठ

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

नगर के हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के कीर्तिशेष साहित्यकार स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला की स्मृति में स्व. नरपत सिंह सांखला स्मृति संस्थान द्वारा एक नई साहित्यिक श्रृंखला ‘त्रिभाषा एकल काव्य पाठ’ का आगाज सितंबर माह से किया गया था। जिसमें त्रैमासिक एकल काव्य पाठ का आयोजन करवाया जाता है। कार्यक्रम में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के तीन रचनाकारों का एकल काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। साथ ही संस्थान की तरफ से रचना पाठ करने वाले तीनों रचनाकारों का सम्मान भी किया जाता है।

संस्थान सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ शाइर कहानीकार कासिम बीकानेरी एवं संस्थान के संस्थापक तथा कार्यक्रम समन्वयक संस्कृतिकर्मी एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् संजय सांखला ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ कवि कथाकार एवं राजस्थानी भाषा की तीन दर्जन से अधिक पुस्तकों के रचनाकार कमल रंगा करेंगे। कासिम और सांखला ने बताया कि त्रिभाषा एकल काव्य पाठ की दूसरी कड़ी दिनांक 28 दिसंबर, 2024 मंगलवार शाम 4:15 बजे रानी बाजार सर्कल के पास स्थित सांखला साहित्य सदन में आयोजित की जाएगी,जिसमें हिंदी भाषा के वरिष्ठ कवि के तौर पर मालचंद तिवाड़ी, राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ कवि शंकर सिंह राजपुरोहित एवं उर्दू के वरिष्ठ शाइर जाकिर ‘अदीब’ अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment