पारस शर्मा. जोधपुर
माहेश्वरी क्लब सूरत द्वारा आयोजित 33वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन चिल्ड्रन पार्क, मजुरा गेट में हुआ। प्रतियोगिता में दो फॉर्मेट—स्टैंडर्ड और लिबरल—में मुकाबले हुए। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के विभिन्न हिस्सों से आई टीमों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
स्टैंडर्ड फॉर्मेट में नापासर टीम ने बाजी मारी,जबकि श्री डूंगरगढ़ स्पोर्ट्स उपविजेता रही। वहीं, लिबरल फॉर्मेट में पोकरण स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, और चांडक क्लब ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।
पोकरण स्पोर्ट्स टीम के कैप्टन रमेश सावना के नेतृत्व में खिलाड़ियों—महेश चांडक, उमेश चांडक,मुकेश डागा,राजू राठी, राजू,गोपाल और धीरज ने शानदार खेल दिखाया और लिबरल फॉर्मेट में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी मेल-जोल और एकता को बढ़ावा देना था। माहेश्वरी क्लब ने इस आयोजन को “खेल तो एक बहाना है, समाज को मिलाना है” के ध्येय वाक्य के साथ आयोजित किया, जो इस कार्यक्रम की सफलता का मूल कारण बना।
आयोजकों ने समाज के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया, जिनकी सक्रिय सहभागिता ने इस प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।
