ट्रस्ट मंडल की ओर से तैयारियों को दिया जा रहा है भव्य रूप
पारस शर्मा. जोधपुर
श्री जैन श्वेताम्बर कापरडा़ तीर्थ भूतल से 95 फीट उंचा चौमंजिला चौमुखा ध्वजा दंड और कलश से सुशोभित शिल्प स्थापत्य की दृष्टि से बना विशिष्ट गगन चुम्बी स्वयंभू पार्श्वनाथ भगवान का भव्य जिनालय का वार्षिक ध्वजारोहण को लेकर तीर्थ मंडल की ओर से तैयारीयों का भव्य रूप दिया जा रहा है। तीर्थ अध्यक्ष प्रवीण शेठ व तीर्थ प्रचारक धनराज विनायकिया ने बताया कि कापरडा तीर्थ पर बंसत पंचमी को जिनालय में विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा ध्वजारोहण सत्तरभेदी महापूजन नवकारसी साधार्मिक भक्ति सांय चौविहार परमात्मा वरघोडा़ साधारण सभा आगामी वार्षिक ध्वजा का आदेश वार्षिक चढावे सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीर्थ अध्यक्ष प्रवीण शेठ के अथक प्रयासों से व सभी के सहयोग से तीर्थ का चहुंमुखी विकास से निरंतर जिनशासन की जाहोजहाली हो रही है। विनायकिया ने बताया ट्रस्ट मंडल की ओर से तैयारीयों का भव्य रूप दिया जा रहा है ।
