पारस शर्मा. जोधपुर
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज अध्यक्ष निरुपा पटवा ने की अपनी टीम के लिय गणतंत्र दिवस स्पेशल मेहंदी की व्यवस्था की। रेणु भदरार (थीम मेहंदी कलाकार) राजबाग सूरसागर जोधपुर निवासी, जो कि हर विशेष दिवस व त्योहार पर जागरूकता संदेश मेहंदी लगाती है। इस बार 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को लेकर विशेष थीम मेहंदी लगाई।
यह मेहंदी जायंट्स ग्रुप आफ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा जो की महिला सशक्तिकरण के लिय हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करती है। उन्होंने उनके सदस्य गायत्री बोराणा, अंजना फिलिप, समाज सेविका मंजू गहलोत संगीता राठौर, कविता गहलोत (मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस वूमेन), जागृति गहलोत, सरला गहलोत आदि के हाथों पर लगाई। रेणु पिछले 4 साल से निःशुल्क देशभक्ति की थीम मेहंदी लगा रही है।
