बेहतरीन सेवाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर एसडीएम नेमाराम ने बुधवार को राजकीय रूप सुकून चिकित्सालय का औचक निरीक्षण व राव मूवी का भी निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहां अस्पताल परिसर में रोग जांच केंद्र, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा केंद्र, एनबीयुएस कक्ष, प्रसव कक्ष, महिला पुरुष मरीजों के वार्ड, औषधि भंडार सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछते हुए उनसे बात कर अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां पर समस्त स्टाफ से स्कूल की शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उपखंड अधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिले इसको लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न अन्य गतिविधियां भी संचालित हो इसके लिए भी शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए।
