– प्रतिवर्ष 5 श्रेणी में पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित
– माणक अलंकरण से पुरस्कृत पत्रकारों का किया गया स्वागत
शिव वर्मा. जोधपुर
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रतिवर्ष 16 नवंबर को जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से पांच श्रेणी में पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। गुरुवार को जोधपुर प्रेस क्लब कार्यालय में माणक अलंकरण से पुरस्कृत पत्रकारों के स्वागत समारोह के दौरान जोधपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय अस्थाना ने इसकी घोषणा की।
अस्थाना ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष से जोधपुर प्रेस क्लब ने पांच श्रेणी में पत्रकारों के सम्मान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इनमें एक प्रिंट मीडिया पत्रकार, एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार, एक डिजिटल मीडिया पत्रकार, एक वीडियो जर्नलिस्ट और एक फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित किया जाएगा। अस्थाना ने बताया कि इस संबंध में अंतिम निर्णय के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। गुरुवार को जोधपुर प्रेस क्लब कार्यालय में माणक अलंकरण से पुरस्कृत होने के बाद जोधपुर लौटे पत्रकारों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें वरिष्ठ पत्रकार अरुण हर्ष, महावीर शर्मा, रामजी व्यास और करण पुरी को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार को हमेशा सीखने की ललक होनी चाहिए और प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। यह सम्मान मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है और वह पूरा प्रयास करेंगे की सामाजिक सरोकारों को मध्य नजर रखते हुए पत्रकारिता करें ।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर जोधपुर प्रेस क्लब के सचिव शिव प्रकाश पुरोहित में सभी पत्रकार साथियों का आभार जताया, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष मधु बनर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुरुदत्त अवस्थी, संगीता शर्मा, प्रवीण धींगरा, मनोज वर्मा, मुनव्वर अली, सुरेश पारीक, जोधपुर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीकांत पुरोहित, श्रेयांश भंसाली, रमेश सारस्वत, जितेंद्र डूडी, मुकुल परिहार सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे।
