उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
पुलिस मुख्यालय ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी एएसआई अमानाराम को उप निरीक्षक पद के लिए विशेष प्रमोशन की घोषणा की है। उन्हें यह पदोन्नति अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और वारदातों का खुलासा करने में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती व पदोन्नति बोर्ड) विपिन कुमार पांडेय ने डीजीपी से अनुमोदन के बाद यह आदेश जारी किया। एएसआई अमानाराम का रेंज व ग्रामीण स्तर पर गंभीर व सनसनीखेज वारदात खोलने, ब्लाइण्ड मर्डर, अपहरण, लूट, डकैती, बड़ी नकबजनियों का पर्दाफाश करने के साथ ही अवैध हथियारों शराब व मादक पदार्थों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण योगदान है।
दो बार पहले भी मिल चुकी है विशेष पदोन्नति
जैसलमेर जिले में कबीर बस्ती निवासी अमानाराम वर्ष कांस्टेबल के 2003 बैच से चयनित है। उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए वर्ष 2013-14 में हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत किए गए थे। संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा करने पर वर्ष 2017 में एएसआई पद पर पदोन्नति दी गई थी।
इन्होंने जताई खुशी
एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत, एडिशनल एसपी रघुनाथ गर्ग, रतनसिंह उप अधीक्षक पुलिस साइबर सैल, शंकर लाल मंसूरिया उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी सेल, श्रवण भंवरिया, चिमनाराम भांबु, भवानी चौधरी, सुरेश डूडी, पुखराज, माधाराम, दयालसिंह, महेंद्र, हरेंद्र, हिम्मतसिंह, वीरेंद्र, गोपाल, सेठाराम, किशोर दुकस्तावा, श्यामलाल रानियां, महिपाल, किशन, तीरथ, मदन व पप्पूराम सहित कई पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों तथा ग्रामीणों ने अमानराम को एस आई बनने पर बधाई देते हुए खुशी जताई।
