पंकज जांगिड़. जोधपुर
भगवान श्री विश्वकर्मा का 80वां जयंती महोत्सव 10 फरवरी सोमवार को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन के तहत शनिवार को बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में समाज की मातृशक्ति द्वारा मंदिर महिला मंडल की विनती भाकरेचा, सुनिता शर्मा, स्नेहलता जादम और प्रेमलता दम्मीवाल के नेतृत्व में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। मेहंदी में प्रथम पुजा बुढल, द्वितीय भूमिका पेडिवाल, तृतीय अनिता करल, मनीषा भूंदड़, सुनीता भूंदड़, पुष्पा चोयल, पुजा मांकड़ तथा रंगोली में प्रथम साक्षी गोयल व हिमांशी जांगिड़, द्वितीय कुंजन सुथार व तृतीय दिशिता, चतुर्थ लीला ओस्तवाल रही।
इस मौके श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रकाश शर्मा, मंदिर कमेटी के एडवोकेट हरीश जांगिड़, सीए गोपीकिशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, चेतन प्रकाश बरड़वा, मिश्रीलाल कुलरिया, कालुराम बरड़वा, मातृशक्ति जयश्री दुगेशर, रक्षा दुगेशर, डाॅ. ऋचा शर्मा, संगीता दियावड़ा, आशा शर्मा, सुखी देवी, शकुंतला जांगिड़, नर्बदा झिलोया उपस्थित रही।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी, रविवार को बाईजी का तालाब, कागड़ी व भवाद गंगाराम प्याऊ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में रात्रि 9.15 बजे से जागरण का आयोजन होगा, जिसमें नामचीन कलाकार और समाज के गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 10 फरवरी को सुबह 8.15 बजे हवन व आरती, सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण का आयोजन होगा।
श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि 9 फरवरी, रविवार को सुबह 8.30 बजे से शास्त्री नगर स्थित श्री विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में श्री विश्वकर्मा ओपन रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 10 फरवरी को मसुरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में सुबह 11.15 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन, समाज उत्थान के बारे में विचार गोष्ठी, प्रतिभा सम्मान समारोह जिसमें समाज के होनहार विद्यार्थी जिसने 10वीं, 12वीं कक्षा एवं स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री में 80 प्रतिशत व इससे से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व चयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। दोपहर 1.15 बजे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा व कलश यात्रा रवाना की जाएगी। शोभायात्रा में समाज की विभिन्न संस्थाओं की लगभग 25 से ज्यादा झांकियों के साथ पुरुष सफेद पोशाक व केसरिया साफा में, महिलाएं लाल चुनड़ी पौशाक में तथा युवा वाहन रैली के साथ शोभायात्रा की शान बढ़ाएंगे। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम 5.15 बजे बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचेगी। मंदिर कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
