राखी पुरोहित. जोधपुर
राष्ट्र कवि दुरसा आढ़ा की जयंती 11 फरवरी काे सुबह 10:30 बजे हिन्दी विभाग जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं दुरसा आढ़ा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पति भवन केन्द्रीय कार्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालयए रेजीडेन्सी रोड में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी।
जयंती समारोह के आयोजन सचिव डाॅ. कीर्ति माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्र कवि दुरसा आढ़ा की जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत होंगे। समारोह की अध्यक्षता जयनारायण व्यास विश्वविद्यालयए जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रो. गुलाबसिंह करेंगे। बीज वक्ता प्रो. गजादान चारण होंगे। दुरसा आढ़ा फाउण्डेशन एवं राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राम सिंह आढ़ा ने बताया कि इस अवसर पर दुरसा आढ़ा की विरुद छिहतरी का मोहन सिंह रतनू सत्येन्द्र सिंह व डाॅ. प्रेम सिंह द्वारा सस्वर पाठ किया जायेगा। शोधार्थी रेखा राठौड़ व किशोर द्वारा शोध पत्रवाचन किये जायेंगे। अतिथियों द्वारा दुरसा आढ़ा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
