Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:54 pm

Saturday, April 5, 2025, 5:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

एम्स का दर्द : सड़क पर अतिक्रमण माफियाओं का राज…रीको, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, सब कुंभकरणी नींद में

Share This Post

एम्स की समस्या अंतहीन हो रही, कोर्ट की फटकार से ही हालात सुधरेंगे

फोटो स्टोरी : शिव वर्मा

एम्स जोधपुर का ये हाल इन छाया चित्रों को देखकर सहसा लगाया जा सकता है। ये दर्द अब नासूर बन चुका है। एम्स के गेट नंबर तीन पर अतिक्रमण माफियाओं का राज चलता है। ये तस्वीर रोज देखी जा सकती है। राइजिंग भास्कर ने लगातार वॉच रखी और पाठकों को बता दें यहां पर मेडिकल दुकानदारों ने बोर्ड लगाकर अवैध पार्किंग शुरू कर दी है। इससे पैदल आने जाने वालों को बड़ी परेशानी हो रही है। अतिक्रमण माफिया किराए पर लोगों को ढाबों व केबिनों के लिए जगह उपलब्ध करवा रहे हैं। यहां ऐसा लग रहा है जैसे जंगल राज हो। कोई सुनने वाला नहीं। रीको, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम कुंभकरणी नींद में है। हालात यह है कि पूरी सड़क अतिक्रमण से बदहाल हैं। ये अंतहीन समस्या हो गई है। अब हाईकोर्ट की फटकार पड़ेगी तभी कुछ सुधार हो सकता है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment