Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 8:55 am

Sunday, April 6, 2025, 8:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सिंधी हिंदी गीतों से सजी सुरमई सांझ

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

सिन्धी हिन्दीं गीतों से सजी शाम चौहाबो झूलेलाल मार्ग स्थित होटल एनके एक्सीलेंसी में आयोजित हुई। सिन्धी गायक कलाकारों का प्रथम स्नेह मिलन आयोजित हुआ। ” जय श्री झूलेलाल सिंगिंग स्टार” ग्रुप का आगाज किया गया। इसमें सिंधी समाज की गायन क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। प्रेम चेलानी, ललित रामचंदानी, किशोर चेलानी, जेठानंद लालवानी और वीणा हरवानी ने कहा कि इससे सिन्धी समाज के उभरते कलकारो को मंच मिलेगा।

इस दौरान सिन्धी, हिन्दी, बॉलीवुड, क्लासिकल से एक से बढकर प्रस्तुति पर खूब तालिया बजी। शुरुआत नितु छतवानी ने “तेरा साथ हैं तो ” गीत से की वीणा हरवानी ने “भोले ओ भोले” सरोज भोजवानी ने “ये ज़िंदगी उसी कि है” कशिश जी किशोर चेलानी ने “जाने कहाँ गए वो दिन” डॉक्टर स्नेहा अम्बवानी ने “दिल तो हे दिल” इन्द्र राजवनी ने “मजिले अपनी जगह है ” ललित रामचंदानी ने “दूर रहकर ना करो बात” प्रेम चेलानी ने ” जाने जान ढूंढ़ता फिर रहा” और अंत में सिन्धी गायक जेठानंद लालवानी ने सिंधी लोक गीत पर प्रस्तुति देकर झुमने को मजबूर किया। इस अवसर पर अतिथि अभिषेक शर्मा (संस्कारी इवेंट) का स्वागत भी किया गया। उन्होंने भी “मेरे सपनों कि रानी” गीत पेशकर उत्साह बढाया। इस जय झूलेलाल सिंगिंग स्टार ग्रुप में समाज का कोई भी व्यक्ति जो गायन में रुचि रखता है जुड़ सकता है। जुड़ने के लिए किसी भी सदस्य से सम्पर्क किया जा सकता है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment