Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:54 pm

Saturday, April 5, 2025, 5:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हरीश टेवानी पूज्य सूरत सिंधी वर्किंग कमेटी की कार्यकारिणी में मनोनीत

Share This Post

पारस शर्मा. सूरत

पूज्य सूरत सिंधी वर्किंग कमेटी पंचायत सूरत के अध्यक्ष वासुदेव गोपलानी व मंत्री घनश्याम खट्टर ने समाजसेवा और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए हरीश टेवानी को कार्यकारिणी में मनोनीत किया। यह निर्णय कमेटी के विकास और समाज के हित में उनके निरंतर योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
हरीश टेवानी लंबे समय से धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। वे तन, मन और धन से समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहे हैं। समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए वे गरीब, अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किताबें,स्कूल फीस तथा राशन कीट आदि में सहायता प्रदान करते हैं। इसके अलावा, वे कई अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

वर्तमान में हरीश टेवानी टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं, जहां वे संगठन के तहत युवाओं के विकास और समाजसेवा से जुड़े कार्यों में योगदान दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में कई सामाजिक अभियानों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया है।हरीश टेवानी की नियुक्ति से पूज्य सूरत सिंधी वर्किंग कमेटी को मजबूती मिलेगी और समाजसेवा के कार्यों को नई दिशा मिलेगी। समाज के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण उन्हें एक आदर्श कार्यकर्ता बनाता है। उनकी इस नई जिम्मेदारी से समाज को और अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है।इस मौके पर उपाध्यक्ष नानकराम अटलानी, राजू भाई मूलचंदानी,कोषाध्यक्ष महेश भाई,कल्याण चावला,प्रताप गोपलानी,भावन चावला,प्रतापसिंह कमलानी,श्याम दासानी आदि मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment