पारस शर्मा. जोधपुर
बेडेन पावेल जयंती स्काउट फाउंडेशन डे पर महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागडे के मुख्य आथित्य व स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अध्यद्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जोधपुर जिले की सक्रिय सहभागिता रही। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा 20 से 23 फरवरी तक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण शिविर राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अंतिम रूप से सहभागिता तथा पूर्व में प्राप्त प्रशिक्षण तथा गतिविधियों में हिस्सेदारी के आधार पर जोधपुर के 10 स्काउट गाइड रोवर रेंजर सम्मानित किए गए । उन्हें राज्य स्तर के दक्षता बेज प्रदान किए । श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के स्काउटर विशनसिंह प्रजापति के निर्देशन में उनके स्काउट अनिल , डूंगर राम, नरेश तथा चौपासनी विद्यालय से गाइडर ललिता के निर्देशन में लोकेंद्र , रविंद्र , कल्पना कंवर , कुमकुम कंवर तथा राजकीय महाविद्यालय जोधपुर से रेंजर जाह्नवी को राज्य पुरस्कार से नवाजा गया ।
स्काउट गाइड जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने जोधपुर आगमन पर इन सभी प्रतिभाओं का मंडल मुख्यालय प्रभारी सीओ छतर सिंह पीडियार, गाइड सीओ निशु कंवर, धर्मेंद्र देवड़ा , लीडर ट्रेनर अनिल शर्मा, मनोहर चौधरी ,सत्यनारायण पटेल जीवा राम पटेल की उपस्थिति में अभिनंदन किया। डॉ. जाखड़ ने बताया कि इस श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए जोधपुर जिले को राज्य स्तर पर सम्मान दिलवाने हेतु इन प्रतिभाओं का मार्च में आयोजित जिला स्तर पर रैली में भव्य अभिनन्दन किया जाएगा । बकौल सीओ छतर सिंह पीडीयार राज्य स्तर पर योग्यता हासिल करने वाले स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं । एक वर्ष के सघन प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा ।
