Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 7:05 pm

Saturday, April 5, 2025, 7:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

12वीं की छात्राओं को दी विदाई, 10वीं की छात्राओं को मिला आशीर्वाद

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

जयनारायण व्यास बालिका उच्च माध्यमिक विध्यालय में प्रेक्षागृह में कक्षा 12 (विज्ञान, कला, वाणिज्य वर्ग) का विदाई समारोह व कक्षा 10 के आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। प्राचार्य सुभाष चन्द्र व्यास ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरि महाराज (बिजोलाई आश्रम) ने की । शांतिप्रसाद हर्ष “काका” (सचिव प्रबंध समिति) व ओम प्रकाश लोहरा (कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति) समारोह में उपस्थित थे। मेहमानों का स्वागत सुभाष चन्द्र व्यास व रजनी बोहरा ने माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर किया। प्राचार्य सुभाषचंद्र व्यास ने अपने स्वागत भाषण में स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि कक्षा 12 व 10 की छात्राओं ने कठिन परिश्रम किया है।

लोहरा ने इस अवसर पर कहा कि कक्षा 12 व 10 की छात्राओं को कठिन परिश्रम करके स्कूल का नाम रोशन करना है क्योंकि एक छात्रा शिक्षित होती है तो वह समाज, प्रांत व राष्ट्र निर्माण की पुरोधा बनती है। महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि छात्राओं को शिक्षित करना, उनमे आध्यात्मिक चैतन्य अवस्था को जागृत करना शिक्षक का परम कर्तव्य है । गायत्री मंत्र की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि इसके जप करने से मानसिक एकाग्रता व सकारात्मक सोच का उद्भव होता है । छात्राएँ उतरोत्तर प्रगतिशील रहे ऐसी मैं माँ भगवती से प्रार्थना करता हूँ । शांति प्रसाद हर्ष ‘काका’ ने धन्यवाद प्रेषित किया तथा घोषणा की कि 95% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को प्रबंध समिति द्वारा 11000/- नकद राशि दी जाएगी । छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । समारोह का संचालन सुमन जोशी एवं विवेक कल्ला ने किया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment