काशी की अघोरी मसान होली, महाकाल टोली व देवों के साथ राक्षस होंगे शामिल
पारस शर्मा. जोधपुर
शिव बारात महोत्सव समिति सरदारपुरा प्रखंड के द्वारा कल महाशिवरात्रि पर सरदारपुरा के सत्संग भवन से शाम 7 बजे विराट शिव बारात निकाली जाएगी । जो गोल बिल्डिंग जालोरी गेट से सिरे बाजार होती हुई अचलनाथ मंदिर पर विसर्जित होगी ।
समिति के महामंत्री दीपेश सोलंकी ने बताया कि बारात से पूर्व सत्संग भवन पर संतों के सानिध्य में मंच पर आयोजन समिति विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ गणमान्य लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा ।
समिति के संयोजक शुभम् प्रजापत ने बताया कि समिति अध्यक्ष शुभम् हंस के नेतृत्व में निकलने वाली इस बार बारात में आकर्षक का केंद्र काशी के अघोरी की मसान होली, महाकाल की झांझ डमरू टोली , शुक्र शनिचर के साथ देवों व राक्षसी नृत्य होगा।
बारात हाथी घोड़े ऊंट के साथ शाही लवाजमे से गाजे बाजे , बाड़मेर की गेर, मराठी ढोल नगाड़ों की टोली के साथ बैल पर महादेव दूल्हा बन कर बैठेंगे। इस बार विशेष महाकाल की भस्म आरती की भस्मी से शामिल बारातियों का त्रिपुंड लगा शहर को शिवमय बनाया जाएगा। सोमवार शाम गोल बिल्डिंग के जबरेश्वर महादेव मंदिर में सिद्धेश्वर ब्यावला मंडली द्वारा ब्यावला वाचन कर महादेव की सगाई का मनोरथ किया गया । इस दौरान महादेव का विशेष श्रृंगार कर साफ़ा पहनाया गया। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह इंदा मनन परिहार रोहित प्रजापत आलोक चौरड़िया ललित पारवानी सुरेश आयनी सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं ।
शिवरात्रि के अवसर पर झूलेलाल महल में होंगे धार्मिक आयोजन
जोधपुर। शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में स्थित शिव मंदिर में कई धार्मिक आयोजन किए जायेंगे। झूलेलाल युवा मंडली के अध्यक्ष राजू विजय मंगानी ने बताया प्रातः मंदिर की मूर्ति एवं शिवलिंग का दुग्धाभिषेक एवं दोपहर को रूदाभिषेक युवा मंडली के सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा किया जायेगा। शाम को आरती व प्रसादी की जाएगी। इस अवसर पर युवा मंडली के सभी सदस्य व उनके परिवार एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी इस महापर्व का लाभ लेंगे।
