पंकज जांगिड़. जोधपुर
शिकारगढ क्षेत्र के खारडा-रणधीर रोड स्थित आदित्य द्वारकाधीश काॅलोनी में काॅलोनी की महिला मंडल की ओर से 27 फरवरी गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से फागोत्सव का आयोजन होगा। योगिता शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के दौरान मंजू डागा एंड पार्टी द्वारा भजन व होरी गायन के साथ फागुणियां पोशाक में सजी-धजी महिलाओं द्वारा पुष्प होली खेली जाएगी।
