Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:31 am

Saturday, April 5, 2025, 5:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

10 हजार का इनामी आरोपी दस्तयाब

Share This Post

थाना लोहावट व मतोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में था वांछित

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

थाना लोहावट व मतोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित दस हजार रुपए के इनामी आरोपीको दस्तयाब किया गया है।जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 26 फरवरी को जिला स्पेशल टीम फलोदी ने कार्यवाही करते हुऐ दस हजार रूपये के इनामी अपराधी श्यामलाल पुत्र भानाराम जाति विश्नोई निवासी सिरमण्डी थाना ओसियां को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। आरोपी श्यामलाल थाना लोहावट व मतोड़ा के एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग प्रकरणों में काफी लम्बे समय से वांछित चल रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि दिनांक 6.12.2023 को थानाधिकारी लोहावट ने आरोपी रामनिवास विश्नोई निवासी मुलाणियों की ढाणीयां सिरमण्डी थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण के कब्जे से एक कार में परिवहन किये जा रहे 15.200 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व 230 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया था। प्रकरण में आरोपी सप्लायर श्यामलाल करीब 14 महीने से साल से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दस हजार रूपये का ईनाम रखा गया था। दिनांक 26 फरवरी को जिला स्पेशल टीम फलोदी के हितेश कानि. 1324 को सूचना मिली कि आरोपी श्यामलाल आज अपने घर पर आया हुआ है। जिस पर ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व संग्रामसिंह भाटी सीओ लोहावट के सुपरविजन में प्रदीप हैड कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा सूचना अनुसार आरोपी श्यामलाल पुत्र भानाराम जाति विश्नोई निवासी सिरमण्डी थाना ओसियां को उसके घर पर दबिश देकर दस्तयाब किया गया। आरोपी श्यामलाल को अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह उप निरीक्षक थानाप्रभारी लोहावट को सुपुर्द किया गया। आरोपी श्यामलाल को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर अवैध डोडा पोस्त व अफीम का दूध सप्लाई के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। आरोपी श्यामलाल पुलिस थाना मतोड़ा में भी अवैध डोडा पोस्त सप्लाई करने के प्रकरण में वांछित चल रहा था।

पूर्व अपराधिक रिकोर्ड- आरोपी श्यामलाल मादक पदार्थाें की तस्करी का आदी है। जिसके विरूद्व पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज है तथा थाना मतोड़ा में भी अवैध डोडा पोस्त सप्लाई करने के प्रकरण में वांछित चल रहा था।

टीम का विवरण- कार्यवाही में जेठाराम उप निरीक्षक प्रभारी, हैड कानि. प्रदीप, कानि भगवानाराम, सहीराम, हितेश कुमार(विशेष भूमिका), महेन्द्र चौधरी, गिरराजसिंह, गंगाराम, महेन्द्र उज्वल जिला स्पेशल टीम फलोदी शामिल रहे। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment