शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर के प्राचीनतम व प्रसिद्ध श्री रामेश्वर महादेव मंदिर, पुराने कोहिनूर सिनेमा के समाने, पांचवी रोड पर सुबह से पूरे दिन पूरी रात्रि तक महाशिवरात्रि के शुभ पर्व के अवसर पर भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा। श्री रामेश्वर महादेव मंन्दिर पब्लिक ट्रस्ट की संस्था के समस्त पधाधिकारियों सदस्यों पुजारियों के सहयोग से शिव मन्दिर में दिन रात मंत्रोच्चारण से विधिवत पूजा अर्चना अभिषेक व महाआरती का भव्य आयोजन हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा व भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के सानिध्य में विशिष्ट अथिति राजकीय अधिवक्ता पुखराज जांगिड, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी , सोहनलाल जैसलमेरिया, महावीर कांकरिया व अन्य अतिथि जनप्रतिनिधियों, भक्तजनों व परिवारजन की उपस्थिति में श्रद्धा उमंग भक्ति भाव उत्साह से प्रेम पूर्वक महोत्सव मनाया गया
सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि हमारे श्री रामेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य मंदिर मे श्री गणेशजी मूर्ति, शिवजी-पार्वती मूर्ति, रामजी -लक्ष्मणजी, सीता माता व राम भक्त हनुमानजी की मूर्ति, राधाजी, कृष्णजी की मूर्ति, कार्तिक भगवान की सुन्दर मूर्तियों के अलावा यहां इस परिसर में विशाल प्राचीनतम (महादेव जी की महामृत्युंजन मूर्ति) व विष्णु भगवान की साक्षात मूर्तियों के दर्शन के साथ परिसर में ब्रह्मा विष्णु महेश के पीपल बिल्व आमला के वृक्ष की पूजा सपरिवार द्वारा शिवरात्रि पर करके सुख शांति अमृत लाभ व मनवांछित फल प्राप्ति के लिए सच्चे मन से प्रार्थना की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सामने बने पक्षी धाम चुग्गा घर में मूक पक्षियों को चुग्गा दाना ट्रस्ट मण्डल सदस्य जन प्रतिनिधियों भक्त जन पुजारी के सहयोग से चुग्गा डाला गया। इसके पश्चात सुबह 7 बजे से आरती से लेकर पूरी रात्रि तक मुख्य पुजारी श्याम ओझा के सानिध्य में जजमान जन प्रतिनिधि भक्तजनों द्वारा मंदिर में पुष्प बिल्व पत्र माला पूजा पाठ कर प्रयाग राज के जल से अभिषेक करके प्रार्थना कर प्रसाद चढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी मुख्य अतिथियों, वरिष्ठ अतिथियों, जनप्रतिनिधियो का भव्य स्वागत शाम महाआरती पश्चात ट्रस्ट मण्डल की टीम अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत, संरक्षक किशोर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष एडवोकेट एनडी निम्बावत, सचिव एडवोकेट विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष किशन नारायण प्रजापत, सह सचिव पुष्पेंद्र त्रिवेदी, सदस्य नरेश चंद्र जोशी, कांतिलाल जांगिड, मधाराम कच्छवाहा, कन्हैयालाल खटोलिया, पुजारीश्याम सुंदर् ओझा, श्रवन वैष्णव ने ट्रस्ट की ओर से तिलक लगाकर साफ़ा पुष्प माला दुप्पटा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। सभी के द्वारा सामूहिक महादेव की भव्य महाआरती पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ सादर प्राथना करके महाशिव रात्रि महोत्सव की खुशिया मनाई गई।संस्था के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पधारे हुए सभी अतिथियों का ट्रस्ट की ओर से आभार प्रकट किया गया।
