नृत्य के उल्लास में छाई श्याम भक्ति
पंकज जांगिड़. जोधपुर
शिकारगढ क्षेत्र के खारडा-रणधीर रोड स्थित आदित्य द्वारकाधीश काॅलोनी के आदित्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में काॅलोनी की महिला मंडल की ओर से मंदिर पुजारी पंडित शिवलाल शर्मा के सान्निध्य में फागोत्सव का आयोजन हुआ।
महिला मंडल की योगिता शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के दौरान गायक पंकज बिंदास द्वारा होरी गायन पर फागुणियां पोशाक में सजी-धजी महिलाएं ठाकुर जी के साथ पुष्प होली खेलते हुए, नृत्य करते हुए और एक दूसरे के अबीर-गुलाल से तिलक लगाकर व गालों पर अबीर-गुलाल मलते हुए श्याम भक्ति और आनंद-उन्माद में सराबोर नजर आई।
