पंकज जांगिड़. जोधपुर
फाल्गुन मास के उपलक्ष्य में लालसागर, दिलीप नगर, गली नंबर 5 स्थित भगवती कृपा सदन में 15 मार्च शनिवार को फागोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण शर्मा ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आयोजित होने वाले फागोत्सव में गायक पंकज बिंदास, गोविन्द प्रसाद दाधीच व निर्मला दाधीच श्याम भक्ति से ओत-प्रोत होरी गायन द्वारा भक्ति सरिता प्रवाहित करेंगे।
