Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 1:16 pm

Tuesday, March 18, 2025, 1:16 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हिंदी गजलकार दिनेश सिंदल का 2 मार्च को अहमदाबाद में काव्य पाठ

Share This Post

अरुण माथुर. जोधपुर 

हिंदी के जाने-माने राष्ट्रीय गजलकार व सूर्यनगरी की शान दिनेश सिंदल दो मार्च को होने वाले गुफ्तगू ए गजल कवि सम्मेलन में हिंदी कविता और गजलो का रस बरसाएंगे। अहमदाबाद की मैनेजमेंट एसोसिएशन के जेबी ऑडिटोरियम में होने वाले गुजराती गजलों के हिंदी भावानुवाद पर केंद्रित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिंतन पारेख तथा विशिष्ट अतिथि गुजरात उर्दू अकादमी के अध्यक्ष डॉ भाग्येशजहां व सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर के हिंदी विभाग अधिष्ठाता डॉ दिलीप मेहरा होंगे। राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन में दिनेश सिंदल के साथ गुजरात उर्दू अकादमी के सर्वोच्च सम्मान से विभूषित डॉ सैतिन देसाई परवेज, चर्चित गजलकार व जीटीपीएल दूरदर्शन चैनल के प्रोग्राम ऑफिसर शैलेश पांड्या भीनाश, बाबूलाल चावड़ा आतुर, अंकुर देसाई, शब्बीर हसन व नितिन पारेख भी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इस साहित्यिक समागम का समन्वयन लिपि ओझा करेगी तथा दिनेश सिंदल सूत्रकर की भूमिका में भी होंगे । दिनेश सिंदल की हाल ही प्रकाशित हिंदी गजलों के संग्रह अगवानी गजल की का विमोचन भी कार्यक्रम में किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment