सुनील वर्मा. जोधपुर
“श्री मधुर फाग महोत्सव” का आयोजन सत्संग भवन प्रांगण में किया गया, जिसमें आज श्री राधा कृष्ण महाराज ने कार्यक्रम के प्रारंभ में ही खेलों जी खेलो मोरे संग होली खेलो घनश्याम …..गाकर समां बांध दिया। है फाग खेलन बरसाने आए हैं नटवर नंदकिशोर.. इस होरी भजन पर लट्ठमार होली खेली गई। गोपी रूप धारण कर महिलाओं द्वारा पुरुष ग्वाल को लट्ठमार होली को जीवंत किया। इस पर प्रांगण में उपस्थित सभी हरि भक्त भक्ति में मजबूर हो गए। ठाकुर श्री रास बिहारीजी जी को 301 किलो गुलाब पुष्पों से लट्ठमार होली खेलाई गई। इस अवसर पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस पूरे आयोजन में सत्संग भवन के सभी ट्रस्ट के सदस्यों भगवतीलाल विक्रम, हनसा, दिनेश, सुरेश, महेश का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
