पंकज जांगिड़. जोधपुर
रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में फाल्गुन मास की आमलकी एकादशी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि इस दिन महिलाओं के लिए मंदिर में औषधीय गुण से युक्त आंवले के पौधे की विशेष व्यवस्था की गई और महिलाओं ने इसकी पूजा के बाद पौराणिक कथा सुनाई।
इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं, घर में सुख-शांति बनी रहती है, आर्थिक समृद्धि आती है, सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन इसके वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान विष्णु की पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
